Tuesday, February 16, 2010

अनन्या दीदी..



Welcome! welcome! अनन्या दीदी....बच्चों की दुनिया में आपका स्वागत है....

दीदी आपसे भी यही प्रश्न है कि आपको आपका स्कूल कैसा लगता है और यदि आप teacher होती तो बच्चों को कैसे पढ़ाती?

मैं,

मैं क्या होती?

हैं?

हाँ?

क्या होती है ?

मैं teacher होती तो कैसे अच्छा लगता है?

मैं teacher होती तो कैसे अच्छा लगता है?

हूँ?

मेरी दो mam है क्या होता है?

shit!

वहाँ पे दो बच्चे हैं।

वहाँ पे दो mam हैTeacher पढ़ाती है।

क्या?

मैं इन्द्रापुरम में पढ़ती हूँ मेरे स्कूल का नाम Little Sanskar है।

वहाँ पर दो mam है।

वहाँ पर ३ बच्चे हैं वहाँ पर mam पढ़ाती है Painting करवाती है।

खाने को भी देती है। बस मेगी भी देती है।

मैं अगर Teacher होती तो बच्चों को प्यार से पढ़ाती और उन्हें चोकक्लेट,चिप्स और मिठाई देती। मुझे मेरा स्कूल अच्छा लगता है। mam भी अच्छी है। मेरा school Indrapuram में है।

हा हा हा ......कितने प्यारे विचार हैं आपके।
आपके student तो आपसे जरूर खुश हो जायेंगे। आप तरक्की के मार्ग पर अग्रसर रहें यही ईश्वर से प्रार्थना है।

Wednesday, February 10, 2010

अद्वैत भईया


अद्वैत भईया नमस्ते ....कैसे हो भईया? राम राम!
भईया आप अगर teacher होते तो कैसे करते ?

मै Teacher होता तो सब बच्चों को कहता कि Home work करके आना नहीं तो स्कूल में नहीं रखूँगा। नहीं करके आओगे तो.... अभी कर लो तो टीम में भेज दूंगा नहीं करोगे तो झापड़ खाओगे।
अरे बापरे !! अद्वैत भैय्या ये आपने क्या कहा ? हमको तो लगता है कि आपको teacher से आपको खूब डांट पड़ती है तभी आप ऐसा कह रहे हैं। :)
आशा करते हैं कि भविष्य में आप एक बेहद अच्छे नागरिक बनेगें। और अपने देश का नाम दुनिया में रोशन करेंगे।

गौरव भईया

अहोभाग्य गौरव भईया.....पधारिये ! बच्चों की दुनिया में आपका स्वागत है। शायद आप भी कुछ कहना चाहते हैं ! तो कह डालिए अपने और आपके स्कूल के बारे में ।

मेरा नाम गौरव कुमार राय है। मैं दूसरी कक्षा में पढ़ता हूँ। मेरे स्कूल का नाम K.P.S. Sector-6 Bhilai Nagar है। मुझे सब Teacher अच्छी लगती है। मैं सबके साथ खेलता कूदता रहता हूँ और किसी को मारता पिटता नहीं हूँ।
मुझे जो mam कहती है वही करता हूँ और मैं mam लोगों की आज्ञा /बात मानता हूँ और मैं अपने mam को कभी तंग नहीं करता हूँ।

हम आशा करते हैं कि यह आप जो कह रहे हैं वैसा ही करते होंगे :) हमने तो आपके नटखटता के खूब किस्से सुने हैं।

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

अनुज शर्मा

नमस्ते अनुज भैय्या आपका स्वागत है आपको आपका स्कूल कैसा लगता है?

"मेरा नाम अनुज शर्मा है मैं D.P.S. दुर्ग में पढ़ता हूँ मुझे स्कूल में पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता है। मुझे किसी को मारना अच्छा नहीं लगता है मुझे सबके साथ खेलना अच्छा लगता है। मुझे पढ़ाई करना भी अच्छा लगता है। मेरे स्कूल में बहुत सारी किताबें हैं मुझे पेंटिंग करना भी अच्छा लगता है। मेरे स्कूल में सब लोग मुझे खिलाते हैं हम लोग ground में भी बहुत सारा गेम खेलते हैं "


मेरे स्कूल में एक बस है। मैं अपने Teacher को कभी परेशान नहीं करता। मैं अपने दोस्तों को कभी मारता भी नहीं। उन लोगों के साथ खेलता हूँ मुझे सब चीज अच्छी लगती है सब Teacher अच्छी लगती है क्योंकि वे एकदम शांति से पढ़ाते हैं और कभी हमें डांटते नहीं है। हम लोग के स्कूल में बहुत सारे खेल हैं और हमारे स्कूल के सर भी बहुत अच्छे हैं। हम लोग अपनी Teacher को कभी परेशान नहीं करते और हम लोग की Teacher भी बहुत अच्छी है। हमें अच्छे से पढ़ाती है और हम लोगों ने एक खेल रखा था इसमें हम लोगों को एक फोटो चिपकानी थी चार्ट पेपर पर। उसमें पता नहीं किसका House जितने वाला था पर हम लोगों का ही उसमें जीत गया। हम लोगों ने कई सारी पिक्चर लगाई थी।


अगर मै Teacher होता तो बच्चों को बहुत सारा game खिलाता और उन्हें शांति से अच्छे से पढ़ाता उन्हें कभी परेशानी नहीं होने देता। बच्चों को मैं हमेशा से सुखी रखता क्योंकि बच्चे भी हमारा ख्याल रखते हैं अपने teacher को कभी परेशान नहीं करते इसलिए जब मैं भी Teacher होता तो अपने बच्चों का ख्याल रखता और मैं अकेले मज़ा नहीं उनको भी मजा दिलाता। उन्हें कभी मारता नहीं कभी परेशान भी नहीं करता उन्हें हमेशा सुखी रखता और जब उन्हें कोई परेशानी होती तो मैं उन्हें hospitital ले जाता और उन्हें ठीक कराता।

बहुत अच्छे अनुज भईया! आपने बेहद सुन्दर बात कही।
आपका बच्चों की दुनिया में आना और अपने भावों को हम सबके साथ share करना अच्छा लगा। आपको बहुत सारी बधाईयाँ....

Tuesday, February 9, 2010

अनुष्का दीदी

Hello अनुष्का दीदी आप कैसे हो? और आप क्या कहना चाहती हो ?



"मेरा नाम अनुष्का झाँ है। मै केजी-२ में पढ़ती हूँ, मेरे स्कूल का नाम श्री गुरु विद्या भवन है मेरेको मेरी मैडम अच्छे से पढ़ाती है और पिकनिक भी ले जाती है और कभी घुमाती है eng., hindi. पढ़ाती है और sports भी करवाती है उसमें बढ़ा मजा आता है।

मैं अगर Teacher होती तो उन्हें पढ़ाती और मारती भी... "

ओहो दीदी !आप ये क्या कह रही हो? आप बच्चों को मारती भी !!

नहीं दीदी बच्चे तो बहुत प्यारे होते हैं उन्हें मारकर नहीं प्यार से समझाते हैं।

दीदी आपका शुक्रिया बच्चों के दुनिया में आने के लिए।
हम आपके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं.

Monday, February 8, 2010

अनुभव

अनुभव भैय्या जी आप तो बड़े उत्साहित लग रहो हो शायद कुछ कहाँ चाहते हैं अपने school और शिक्षकों के बारे में साथ में यह भी की यदि आप शिक्षक होते तो क्या करते।




"मेरे school स्कूल का नाम श्री नारायण गुरु विद्या भवन है यह सेक्टर-७ भिलाई नगर में स्थित है। मुझे मेरा School बहुत अच्छा लगता है। मेरी सायदा mam मुझे बहुत अच्छी लगती है और हमें पिकनिक भी ले जाती है और हम बहुत मजे करते हैं और कभी कभी घुमने जाते हैं।

अनुभव भैय्या आगे कहते हैं....
मैं अगर Teacher होता तो बच्चों को हमेशा पढ़ाता और हमेशा उन्हें अच्छे से पढ़ाता और उनसे कुछ गलती होती तो समझाता और वे अगर Homework करके ना आते तो मैं उन्हें समझाता कि बच्चों तुम हमेशा Homework करो और उन्हें मैं हमेशा सुख़ देता।

धन्यवाद भैय्या आप हमेशा प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहें। ईश्वर से हमारी यही दुआ है।

दीक्षा दीदी (स्वीटी दीदी)

तो आप भी देखिये स्वीटी दीदी क्या कह रही हैं अगर वह teacher होती तो क्या करती?


अगर मै teacher होती तो सब बच्चों को ध्यान से पढ़ाती और अगर कुछ बदमाश बच्चे होते तो उन्हें कहती अगर तुम अच्छे से पढ़ाई करो तो तुम बड़े होकर विज्ञानं बच्चे बन सकते हो यह कहती....आगे आप स्वीटी दीदी से ही सुनिए।