Tuesday, April 6, 2010

अद्वैत भैय्या बने विजेता

मेरे प्यारे दोस्तों ५ अप्रैल को "बच्चों की दुनिया " की ओर से एक चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें भाग लेने वाले बच्चे थे।
"अद्वैत भैय्या, अनुष्का दीदी, दीक्षा दीदी, सचिन भैय्या, अध्यात्म भैय्या, हिमांशु भैय्या, अनुभव भैय्या, अनुज भैय्या और अनन्या दीदी।
सभी ने इस प्रतियोगिता का बहुत आनंद उठाया। सभी बच्चों को Crayon colour pencil और एक Drawing sheet दी गई।
और हाँ प्रतियोगिता के बीच में सभी को Munch भी खाने को मिला बड़ा वाला और मुझे भी पर मैं तो अभी खा नहीं सकता ना!
सबसे पहले अनन्या दीदी का चित्र पूर्ण हुआ।
अनन्या दीदी ने स्वयं चित्र बनाया किसी ने उनकी मदद नहीं की।
अनन्या दीदी आपने क्या बनाया?
wow !!अनन्या दीदी ने तो little star बनाया बहुत ही सुन्दर।
अद्वैत भैय्या, दीक्षा दीदी और अनुष्का दीदी के भी चित्र बन चुके थे।
अद्वैत भैय्या ने दो बच्चे पतंग उड़ाते बनाये हैं , इन चित्रों में बेहद सफाई के साथ रंग भरा गया था और वे अनुशासित लग रहे थे तो अद्वैत भैय्या प्रथम स्थान पर रहे।
दीक्षा दीदी ने एक तोता बनाया और अनुष्का दीदी ने बहुत सारे पहाड़ और एक सुन्दर सी झोपड़ी बनाई।
अनुज भैय्या ने एक उड़ती कार बनाई और भैय्या दूसरे स्थान पर रहे क्योंकि उन्होंने अपनी कल्पना से कुछ अलग कर दिखाया।
अनुष्का दीदी को प्रतियोगिता से बहुत डर लगता है लेकिन दीदी ने यहाँ बहुत ही अच्छा चित्र बनाया है दीक्षा दीदी और अनुष्का दीदी तीसरे स्थान में रहीं।
अनुभव भैय्या ने झरने में नहाते लोगों को
बनाया तो हिमांशु, सचिन भैय्या ने गाँव के दृश्य को चित्रित किया। अध्यात्म भैय्या ने बाढ़ से डूबता गाँव बनाया।
बाकि सभी बच्चों को सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त हुए आप सभी ने बहुत ही अच्छा प्रयास किया आप सभी को बहुत बहुत बधाइयाँ।
आह! सभी दोस्तों को पुरुस्कार मिले और सभी बेहद प्रसन्न थे और उन्हें देखकर हम भी !
:)

15 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत अच्छा रहा..अद्वैत को बधाई और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें.

Shekhar Kumawat said...

baut ache photo he

bajcho ne kafi mahnat ki he

bahut sundar
un sab ko badhai




shekhar kumawat

http://kavyawani.blogspot.com/

Akshitaa (Pakhi) said...

बहुत सुन्दर चित्र..सभी को हार्दिक बधाई.

-----------------------------------
'पाखी की दुनिया' में जरुर देखें-'पाखी की हैवलॉक द्वीप यात्रा' और हाँ आपके कमेंट के बिना तो मेरी यात्रा अधूरी ही कही जाएगी !!

रावेंद्रकुमार रवि said...

सबको बधाई!
--
चर्चा मंच पर
प्यारे-प्यारे, मस्त नज़ारे!
शीर्षक के अंतर्गत
इस पोस्ट की चर्चा की गई है!

--
संपादक : सरस पायस

Shubham Jain said...

सबके चित्र बहुत सुन्दर ...अद्वैत भैय्या को विशेष बधाई सभी बच्चो को प्यार....

रावेंद्रकुमार रवि said...

यह जानकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा
कि नन्हे प्यारे आदित्य की
तबियत ठीक नहीं है!
--
हम सब की शुभकामना है कि आदित्य
जितनी जल्दी हो सके,
उतनी जल्दी ठीक हो जाए!

abhi said...

चित्र सब काफी अच्छे हैं...अद्वैत को बहुत बहुत बधाई :)

नीरज गोस्वामी said...

बच्चे और उनकी पेंटिंग देख कर मन खुश हो गया...सराहनीय प्रयास...
नीरज

मुकेश कुमार सिन्हा said...

Adwait aur sabhi bachcho ko bahut bahut badhai aur subhkamnayen............. !!

www.jindagikeerahen.blogspot.com

Chinmayee said...

ओह हो मै थोडा सा देरी से आई वरना सब कि छुट्टी कर देती ....:-)

बहुत बहुत बधाई चित्र बहोत प्यारे है !

________
New post fathers day card and cow boy

DR R N KHARE said...

ADVAIT & ADHYATMA KHARE MANY MANY CONGRATULATIONS-DEAR FROM DR R N KHARE

Anonymous said...

MAI RANKIT DUA HU..:)

Anonymous said...

HAI TO KYA KARE...:-/

rankit dua said...

jab mein chota baccha ,bada shararat karta tha,choti chaddi pehnta tha,

maine socha said...

Main Tarun panday aap logo se bhadde comment karrne ke lie maafi maangtaa hu...Sorry :(