प्यारे दोस्तों!
आज अनन्या दीदी ने अपने छोटे भाई अंशुमन और अपनी नानी की तस्वीर भेजी हैं। अनन्या दीदी इन्द्रापुरम वाले घर में बहुत अकेलापन महसूस करती थी। यहाँ भिलाई में उनके नाना -नानी और दादा- दादी और परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं तो यहाँ तो वह खुश रहती हैं पर गाज़ियाबाद में उसे ज़रा सा भी अच्छा नहीं लगता था।
पर अब अंशुमन भाई के आने के बाद से दीदी की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है वह दिन भर अपने छोटे भाई का ख्याल रखती है वह भाई का सारा काम करना चाहती है पर छोटी है इसलिए उसे नहीं करने दिया जाता। दीदी का काम है छोटे भाई के लिए नेपकिन लाना और झूले में झुलाना।
दीदी की मम्मी ने सख्त हिदायत दे रखी है कि हाथ साफ करके ही भाई को स्पर्श करें और kiss करने से भी मना किया गया है ताकि बच्चे को कोई infection ना हो। दीदी बहुत कोशिश करती है पर इतने प्यारे भाई को देखकर वह अपनेको नियंत्रण में नहीं रख पाती और इसके बाद तो खुदा ही मालिक है।
:)

:)