Monday, September 6, 2010

जन्माष्टमी में राधा बनी अनन्या दीदी

आइये आइये दोस्तों!... देखिये तो अनन्या दीदी को! कितनी प्यारी लग रही हैं राधा बन कर...
है ना?

साथ में किशन बने अनन्या दीदी के मित्र हैं।

यह चित्र दीदी ने खास तौर पर "बच्चों की दुनिया" ब्लॉग के लिए भिजवायें हैं। दीदी ने नीति संस्कार नर्सरी स्कूल इंदिरापुरम ( गाजियाबाद) में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में राधा बन हिस्सा लिया था।और दीदी को dress change करने का मन ही नहीं कर रहा था और राधा बन पूरे घर में इठलाती रहीं.... :) तो ऐसी हैं हमारी प्यारी सी, छोटी सी, नन्हीं सी, अनन्या दीदी.......

16 comments:

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत सुन्दर फोटो हैं ...राधा बन कर अनन्या बहुत अच्छी लग रही है

Roshani said...

Thank you so much :)
From Aadity

Shubham Jain said...

areee wah annaya to bahut hi pyari lag rhi hai...

Roshani said...

ji han Shubham ji jaisi aap vaisi hi Annya ji...:)
ji yah Aadity ji aap se kah raha hai

दीपक 'मशाल' said...

सच में राधा होंगीं तो ऐसी ही होंगीं.. अनन्या को स्नेह.. सुन्दर श्रृंगार किया गया..

Roshani said...

आदित्य और अनन्या की ओर से आपको तहे दिल से शुक्रिया ...... :)

रावेंद्रकुमार रवि said...

सचमुच की राधा जी भी, इतनी सुंदर तो नहीं होंगी!
--
मेरा कान्हा, मेरा मीत ... ... .
आज सुना दे मुझको कान्हा ... ... .

Udan Tashtari said...

सुन्दर फोटो -आशीष!

Roshani said...

@रवि जी, आपकी तारीफ़ से अनन्या जरूर खुश हो रही होंगी. डर इस बात का है कि कहीं अन्य गोपियों के साथ मिलकर कहीं नई शरारत शुरू न कर दे! :)
@समीर जी यह तस्वीरें राधा जी की मैय्या ने खिंची है उनका नाम है पूनम साहू. :)
-
-
आप सभी के शुभाशीष वचनों को अनन्या तक पहुंचा दिया गया है.

Anonymous said...

बहुत सुन्दर तस्वीरें... सचमुच बहुत प्यारी लग रही हो...

Roshani said...

@सैयद जी लविज़ा कैसी हैं? शुक्रिया आपके सुन्दर टिपण्णी के लिए :)
From aadity

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

सचमुच, आपकी पोस्ट बहुत बढ़िया है।
--
इसकी चर्चा बाल चर्चा मंच पर भी है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/09/16.html

Roshani said...

शास्त्री जी, रावेंद्रकुमार रवि जी धन्यवाद

बाल मंच कान्हा एवं मेरे मन का मीत : सरस चर्चा (12) पर लगी गई सभी पोस्ट बेहतरीन लगी. आपने इन्हें एक साथ चर्चा में शामिल कर एक नेक कार्य किया है अनेक फूलों को चुनकर एक माला बना दी आपने.

Akshitaa (Pakhi) said...

Looking so cute....

रानीविशाल said...

Bahut sundar tasviren hai .....baal blog jagat ki main abhi nai nai sadsya bani hun yahan aakar bahut accha laga.
Main bhi krishna bani thi last year samay nikal kar mere blog par dekhiyega :)
अनुष्का

Anees said...

!!~ SooOoOoOoOoOoOo CuteEeEeEeEeEe ~!!