













जन्मदिन की सारी तैयारियाँ तो हमारे पड़ोसियों ने कर दी थी. सबने खूब मजा किया और मुझे भी बहुत अच्छा लगा। मेरी दादी कहती है ऐसे पड़ोसी तो संसार में कहीं नहीं होंगे। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपने सभी दोस्तों और बड़ों का आभार प्रगट करना चाहता हूँ। ये आप सभी का ही आशीर्वाद है कि मैं पहले से भी और अच्छी स्थिति में हूँ। आप सभी को मैं यह सन्देश देना चाहता हूँ चाहे कैसी भी परिस्थिति हो कभी मत घबराना हमेशा खुश रहना। वर्तमान में रहना क्योंकि वर्तमान से ही तो हमारा भविष्य बनता है पहले से ही यदि मेरी मम्मी हार मान जाती तो मेरा क्या होता? अब मेरी मम्मी ने वर्तमान में जीना सीख लिया है. और मैं देख रहा हूँ भविष्य अपने आप सँवरता जा रहा है. आप सभी की जिंदगी सुखमय और समृधि से भरी पूरी हो , कभी कोई कष्ट न आये ऐसा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ.
आपका प्यारा आदित्य :)
6 comments:
वाह आदि... belated happy bday!
सारे फोटो बहुत अच्छे हैं आदित्य ..... हैप्पी बर्थ डे.... मैं थोडा देर से पहुंचा :)
bahut sundar tashwire...
janam din ki shubhkamnaye aur aashirwad...
शुभ ही शुभ!
बहुत सुन्दर है तुम्हारी दुनिया ....
belated happy birthday .....
चलो अब दोस्ती करते है ....
.बहुत सुंदर . मेरी शुभकामनाएँ
चूहेमल का देखो खेल
Post a Comment