Wednesday, October 28, 2009

"अनन्या दीदी"

अनन्या दीदी आपका "बच्चों की दुनिया" में स्वागत है।

अनन्या दीदी ३ साल की हैं और इन्हें पूजा - पाठ करने में बेहद आनंद आता है। जब दीदी अपनी नानी के साथ पूजा करती है ना ! तो अगर नानी के सिर से जरा सा भी आँचल ढल जाता तो दीदी नानी पर नाराज होकर कहती " नानी cap"
तो नानी हँसते हुए सिर ढँक लेती हैं।
एक बात और बताऊँ दीदी जब भी किसी के घर जाती है तो उसे पूजा घर में बड़ा मजा आता है बस लग जाती है पूजा करने में।
अनन्या दीदी गाजियाबाद में रहती हैं और रोज शाम को पास के पार्क में खेलने जाती है वहां उनके दोस्त सारे बुजुर्ग होते हैं। पार्क जाते वक्त एक मन्दिर पड़ता है वहां वह जरूर जाती है और पुजारी से टिका और प्रसाद लेती है।

अनन्या दीदी की एक खास बात और ...
दीदी भरतनाट्यम के अंतर्गत "शिव स्तुति, भूमि प्रणाम और नाट्य Adavu" भी करती हैं।
आपको यकीं नहीं आता ना तो इस विडियो क्लिप को देखिये।

शिव स्तुति-"आङ्गिकं भुवनं यस्य वाचिकं सर्वाङ्गमयं।
आहार्य चन्द्र तारादी त्वं नम: सात्विकं शिवम्




"Natya Adavu"

7 comments:

Anonymous said...

Wow interesting, lovely child & lovely dance. Well done.
From Ravi.
cool_italian24@yahoo.com

Mumukshh Ki Rachanain said...

बेहद अच्छी जानकारी.
अनन्य को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं,,,,,,,,,,,,,,,,उत्तरोत्तर सफलताओं के लिए.........

चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com

Roshani said...

रवि जी और चन्द्रमोहन जी आप दोनों का बहुत बहुत शुक्रिया.

संजय भास्‍कर said...

lovely child & lovely dance

संजय भास्‍कर said...

अनन्या दीदी ३
bahut hi sunder

संजय भास्‍कर said...

nice,,,,,

Anonymous said...

my name is ananya. i live in panchkula, haryana. i am 7 years old. i liked ananya dance very much. i wpould like to be freind with her. my phone no. is 01725048533