चलिए हो जाए सैर-सपाटे अनन्या दीदी के साथ...
आज दीदी अपनी मम्मी, नाना - नानी और बड़ी मम्मी के साथ मैत्री गार्डन (भिलाई) गई थीं। वहाँ दीदी बहुत खुश थीं उन्होंने कुछ फोटो भेजी हैं जिन्हें मैं पोस्ट कर रहा हूँ आपके लिए, आप भी देखिये...
इसे तो ठण्ड भी नहीं लग रही है पर मुझे तो इसकी फोटो देखकर ही ठण्ड लग रही है....मम्मी ने मुझे बताया था की भालू को शहद बहुत पसंद है..यमी यमी ...मुझे भी बहुत पसंद है....
और यह देखिये सांभर को ...आपस में एक दूसरे को प्यार कर रहे हैं...
और आज मम्मी ने सांभर बनाई है मुझे समझ नहीं आ रहा है...सब्जी का नाम भी सांभर है और इनका नाम भी यही है...बड़ा गोलमाल है...कभी-कभी तो पूरा घूम जाता हूँ...
एक ,दो, तीन, पाँच, आठ.....
अरे आप लोग हंसते क्यों हो? ओहो मुझे गिनती नहीं आती इसलिए ना! आ जायेगी...
देखिये कितने सारे पेविकिल हैं सब अपने पंखों को साफ़ कर रहे हैं... मेरे भी पंख होते तो कितना मजा आता!
वाह दीदी बहुत ख़ूब!
3 comments:
बहुत सुन्दर । सारी फोटुऐं बहुत ही अच्छी है और इसी बहाने चिड़ियाघर की सैर भी हो गयी ।
चन्दन जी आदित्य आपको शुक्रिया कह रहा है. ....कृपया स्वीकार करें.
बहुत सुन्दर
Post a Comment